पूरे शहर का माहौल बिगड़ता ही जा रहा है प्रशासन की सख्ती के बावजूद अराजकतत्वों पर काबू नही पाने में प्रशासन बौना साबित हो रहा है |
जरीब चौकी में प्रशासन व् दंगाइयों के बीच चल रही झड़प ने उग्ररूप ले लिया है दंगाइयों ने देर शाम जरीब चौकी के पास गोलीबार की जिसमे इंस्पेक्टर डी.के. व् आर आई को पैर में गोली लग गयी |और साथ ही कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया |
इंस्पेक्टर डी.के. व् आर आई को तुरंत ही रीजेंसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया |फ़िलहाल प्रशासन ने स्थित को को काबू में करने के लिए १२ जिलों से अतिरिक्त फ़ोर्स भी बुलवाया है |
कई मुहल्लों में फैला तनाव
जरीब चैकी व भन्नापुरवा के बवाल के बाद शहर के कई मोहल्लों में तनाव बरकरार है, आलम यह है कि लोग अपने-अपने घरों को भागने लगे। चमनगंज, यशोदा नगर देवकी चैराहा पर भी दोनो समुदाय शाम को आमने-सामने आ गए। इसको देखते हुए पुलिस पूरे इलाके को छावनी में तब्दील हो गया। रूक-रूक कर कई जगहों पर फायरिंग भी हुई। हालांकि पुलिस माहौल को शांत कराने के लिए जद्दोजहद करती दिख रही है। फिलहाल शहर में स्थित अभी भी सामान्य नहीं है।
No comments:
Post a Comment