Friday, 2 October 2015

2020 तक भारत में आ जाएगा 5G इंटरनेट, एक सेकंड में डाउनलोड हो सकेगी 30 मूवी... जानिए अभी


नई दिल्ली. 3G के बाद रिलायंस जियो, एयरटेल ने इंडिया 4G सर्विस शुरू कर दी है। लेकिन, हो सकता है कुछ सालों में आप 5G इंटरनेट यूज कर रहे हों।... लेकिन, हो सकता है कुछ सालों में आप 5G इंटरनेट यूज कर रहे हों। 5G इतना फास्ट होगा कि केवल एक सेकंड में आप 30 मूवीज डाउनलोड कर सकते हैं।... भारत की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने 5G इंटरनेट के लिए फ्रेमवर्क बनाना शुरू कर दिया है। एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने 5G सर्विस के लिए दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी चाइना मोबाइल के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया है। इसके अंतर्गत दोनों कंपनियां साथ मिलकर 5G के इक्विपमेंट डेवलप करेंगी।
क सेकंड में डाउनलोड होंगी 30 मूवीज
यूनिवर्सिटी ऑफ सरे (Surrey, England) के वैज्ञानिकों ने नई 5G इंटरनेट तकनीक की टेस्टिंग की है। रिसर्च टीम के अनुसार नई तकनीक मौजूदा 4G से 65000 गुना ज्यादा तेज होगी। टेस्टिंग के दौरान 5G पर 125 गीगाबाइट्स प्रति सेकंड की स्पीड हासिल कर ली है। इस स्पीड से 30 मूवीज सिर्फ एक सेकंड में डाउनलोड की जा सकेंगी। इस तकनीक को यूनिवर्सिटी ऑफ सरे के 5G इनोवेशन सेंटर (5GIC) ने बनाया है।
कब शुरू हुआ 5G
5G टेक्नोलॉजी की शुरुआत साल 2010 में हुई। इसे मोबाइल नेटवर्क की फिफ्थ जेनरेशन कहा जाता है। यह 'वायरलेस बर्ल्ड वाइड वेब' (मोबाइल इंटरनेट) को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस तकनीक में बड़े पैमाने पर डेटा एक्सचेंज किया जा सकता है।
कितनी होगी स्पीड 5G इंटरनेट में 1 जीबीपीएस से अधिक स्पीड होगी। हालांकि अभी तक इसकी अधिकतम स्पीड डिफाइन नहीं की गई है, क्योंकि अभी यह कान्सेप्ट के दौर में है।... इस पर काम चल रहा है। इस तकनीक की सबसे बड़ी खूबी रियल टाइम में बड़े से बड़े डेटा का आदान-प्रदान करना है। यह तकनीक संवर्धित वास्तविकता (अगर्मेंटेड रियलिटी) के...

No comments:

Post a Comment