Tuesday, 27 October 2015
Saturday, 24 October 2015
KANPUR IN TROUBLE शहर का बिगड़ा माहौल , इस्पेंक्टर व् आर आई को लगी गोली , रीजेंसी में भर्ती DANAGA
पूरे शहर का माहौल बिगड़ता ही जा रहा है प्रशासन की सख्ती के बावजूद अराजकतत्वों पर काबू नही पाने में प्रशासन बौना साबित हो रहा है |
जरीब चौकी में प्रशासन व् दंगाइयों के बीच चल रही झड़प ने उग्ररूप ले लिया है दंगाइयों ने देर शाम जरीब चौकी के पास गोलीबार की जिसमे इंस्पेक्टर डी.के. व् आर आई को पैर में गोली लग गयी |और साथ ही कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया |
इंस्पेक्टर डी.के. व् आर आई को तुरंत ही रीजेंसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया |फ़िलहाल प्रशासन ने स्थित को को काबू में करने के लिए १२ जिलों से अतिरिक्त फ़ोर्स भी बुलवाया है |
कई मुहल्लों में फैला तनाव
जरीब चैकी व भन्नापुरवा के बवाल के बाद शहर के कई मोहल्लों में तनाव बरकरार है, आलम यह है कि लोग अपने-अपने घरों को भागने लगे। चमनगंज, यशोदा नगर देवकी चैराहा पर भी दोनो समुदाय शाम को आमने-सामने आ गए। इसको देखते हुए पुलिस पूरे इलाके को छावनी में तब्दील हो गया। रूक-रूक कर कई जगहों पर फायरिंग भी हुई। हालांकि पुलिस माहौल को शांत कराने के लिए जद्दोजहद करती दिख रही है। फिलहाल शहर में स्थित अभी भी सामान्य नहीं है।Thursday, 22 October 2015
Rare Photos Of Bollywood Celebs That Will Make You Look Twice
When the booze flows, no one's a hero, villain or a comedian anymore. Ain't nobody got time for that.
auushman
Aamir Khan played a hostel student in Ketan Mehta's Holi (1984), and unlike his role in 3 Idiots, he actually looked the part.
Meet the nervous kid on stage - Juhi Chawla.
Yes, on rare occasions, even Guru Dutt smiled.
Next page 2
Monday, 19 October 2015
Friday, 16 October 2015
Before u kiss a girl
Kissing a girl is an art which is not mastered by many. Most of the times, it is taken just as a precursor to sex while it can actually be used to arouse the girl.
The trick is to not just take kissing as a sole exercise. Instead, there are some steps which need to be taken before starting the kiss.
This will help you gain control of the situation and establish the fact that you are the boss. Moreover, most of the girls like dominant boys.
2. Pull her closer to your body
This will create a sensual environment
3. Look into her eyes
4. Look at her lips while you are biting yours
5. Grab her face gently
6. Lean in and Start the Kiss
OR How to drive your girl crazy
..... . . .
Wednesday, 14 October 2015
राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी ने की सगाई, शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली। बिग बॉस के पिछले सीजन में नजर आ चुकीं और राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली ने सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी डिंपी ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी एंगेजमेंट रिंग शेयर कर दी। उन्होंने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी की है।
डिंपी और रोहित एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं और पिछले 2 साल डेट कर रहे हैं। खबरों के अनुसार दोनों 27 नवंबर को कोलकाता में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। यह एक प्राइवेट फंक्शन होगा जिसमें नजदीकी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे।
गौरतलब है कि डिंपी ने साल 2010 में रिएलिटी शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे’ में राहुल महाजन से शादी की थी। दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और कुछ वक्त पहले ही दोनों का तलाक हो गया। राहुल और डिंपी दोनों ‘बिग बॉस 8’ में नजर आए थे।
रणबीर के ‘धोखे’ की वजह से दीपिका ने तोड़ा रिश्ता!
रणबीर के ‘धोखे’ की वजह से दीपिका ने तोड़ा रिश्ता!
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर भले ही आज कटरीना कैफ से शादी करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन एक वक्त था, जब वो दीपिका के प्यार में पागल थे। तस्वीरों में देखें: कैसे खत्म हुआ दीपिका-रनबीर का रिश्ता।
दीपिका-रणबीर की लव स्टोरी शुरू हुई फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ के सेट से, यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा, दोनों अक्सर एक साथ देखे जाने लगे, लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। बताया जाता है कि रणबीर की लड़कियों से दोस्ती दीपिका को रास नहीं आ रही थी। पहले तो रणबीर को समझाती रहीं। इसी बीच रणबीर की कैट से दोस्ती हुई, कुछ मैग्जीन में छपी खबरों के मुताबिक दीपिका अक्सर फिल्म राजनीति के सेट पर ये पहुंच जाती थीं, कैट से नजदीकी को लेकर उनका कई बार झगड़ा भी हुआ। इसी बीच ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने दीपिका को लेकर कुछ ऐसे कमेंट किए जो उन्हें रास नहीं आया। रणबीर के पापा ऋषि कपूर दीपिका को पसंद नहीं करते थे, वहीं नीतू को कभी दीपिका पसंद नहीं थी, लेकिन बेटे के पसंद के आगे दोनों को झुकना पड़ा। लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों का रिश्ता अचानक खत्म हो गया। ब्रेकअप के कुछ सालों के बाद एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में खुद दीपिका ने खुलासा किया कि उन्होंने रणबीर को रंगे हाथों पकड़ा था, जिसके बाद उन्होंने खुद ये रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया वो इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर सकी और खुद को इस रिश्ते से अलग कर लिया।
महिला का दावा, एलियंस ने चांद पर ले जाकर किया रेप! Alien raped women in mOOn
न्यूयॉर्क। क्या एलियन भी मानव की तरह ही शारीरिक संबंध बनाते हैं? अब तक भले ही इसके पुख्ता प्रमाण न हों, क्योंकि एलियन के ही पुख्ता प्रमाण नहीं मिल सके हैं, तब भी एक महिला का दावा करना कि 'एलियनों ने उसके साथ कई बार रेप किया है' पूरी तरह से चौंकाने वाला है। महिला अमेरिकी एयरफोर्स के रेडार सिस्टम में ट्रैकिंग ऑफिसर थी, जिसका दावा है कि एलियन उसे कई बार उठाकर चांद पर ले गए और उसके साथ रेप किया। ये सब सालों पहले की कहानी है, जब वो 25 साल की थी। अमेरिकी एयरफोर्स की इस पूर्व रेडार ट्रैफिक ऑफिसर का नाम नाएरा तेरेला आइस्ले है, जिसने अपने उन अनुभवों को बेहद 'डरावना और कटु' बताया है। महिला का दावा है कि एलियन उसे कम से कम 8 से 10 बार चांद पर ले गए और उसके साथ रेप किया। इन एलियनों की शारीरिक बनावट इंसानों जैसी थी, जिनकी पूछें भी थी।
Wednesday, 7 October 2015
‘Koi Kaam Chota Ya Bada Nahi Hota Sahab’: Atma Ram Singh,72, Ex- Indian Navy Personnel
Atma Ram Singh, aged 72 years has worked for 24 years for Indian Navy as a colour painter. He has three sons well settled in Ludhiana, but he doesn’t stays with any of them.
His only problem is that he doesn’t get the freedom with them which he enjoys staying alone.
He lost his wife way back in 2003 and when I asked him, “Why do you work, you must be getting pension?”, he said- “agar baitha rahega to jaldi zindagi pura ho jayega” (If I will keep sitting I will die earlier). He is very thankful to the government for granting him his current job.
I asked him, “Don’t you feel the loss of dignity, sweeping the floors everyday?” to which he replied-“koi kaam chota ya Bada nahi hota” (no work is big or small). I admire the window through which he sees life.
Sunday, 4 October 2015
aishwarya-rai-talks-salman-khan
Friday, 2 October 2015
2020 तक भारत में आ जाएगा 5G इंटरनेट, एक सेकंड में डाउनलोड हो सकेगी 30 मूवी... जानिए अभी
नई दिल्ली. 3G के बाद रिलायंस जियो, एयरटेल ने इंडिया 4G सर्विस शुरू कर दी है। लेकिन, हो सकता है कुछ सालों में आप 5G इंटरनेट यूज कर रहे हों।... लेकिन, हो सकता है कुछ सालों में आप 5G इंटरनेट यूज कर रहे हों। 5G इतना फास्ट होगा कि केवल एक सेकंड में आप 30 मूवीज डाउनलोड कर सकते हैं।... भारत की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने 5G इंटरनेट के लिए फ्रेमवर्क बनाना शुरू कर दिया है। एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने 5G सर्विस के लिए दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी चाइना मोबाइल के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया है। इसके अंतर्गत दोनों कंपनियां साथ मिलकर 5G के इक्विपमेंट डेवलप करेंगी।
यूनिवर्सिटी ऑफ सरे (Surrey, England) के वैज्ञानिकों ने नई 5G इंटरनेट तकनीक की टेस्टिंग की है। रिसर्च टीम के अनुसार नई तकनीक मौजूदा 4G से 65000 गुना ज्यादा तेज होगी। टेस्टिंग के दौरान 5G पर 125 गीगाबाइट्स प्रति सेकंड की स्पीड हासिल कर ली है। इस स्पीड से 30 मूवीज सिर्फ एक सेकंड में डाउनलोड की जा सकेंगी। इस तकनीक को यूनिवर्सिटी ऑफ सरे के 5G इनोवेशन सेंटर (5GIC) ने बनाया है।
कब शुरू हुआ 5G
5G टेक्नोलॉजी की शुरुआत साल 2010 में हुई। इसे मोबाइल नेटवर्क की फिफ्थ जेनरेशन कहा जाता है। यह 'वायरलेस बर्ल्ड वाइड वेब' (मोबाइल इंटरनेट) को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस तकनीक में बड़े पैमाने पर डेटा एक्सचेंज किया जा सकता है।
FACTS You Probably Didn’t Know About Mahatma Gandhi
1. Mahatma Gandhi was nominated for the Nobel Peace prize 5 times
2. M. K. Gandhi was responsible for the Civil Rights movement in 4 continents and 12 countries
3. The funeral procession of Mahatma Gandhi was 8 kilometers long
4. Great Britain, the country against whom he fought for independence , released a stamp honouring him, 21 years after his death
5. Mahatma Gandhi walked/traveled almost 18 kilometers a day throughout his lifetime which is enough to walk around the world twice over
6. Gandhiji served in the army during the Boer war – he crusaded against violence since the time he realized the horrors of war
Gandhiji was not present during Nehru’s tryst of destiny speech to celebrate independence
He never held an official position in any political body during the final years of his life
Subscribe to:
Posts (Atom)