कानपुर। यूपी के कानपुर के पास पुखरायां में सुबह 3.30 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां इंदौर से पटना जा रही राजेंद्र नगर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन की 14 बोगी पटरी से उतर गई। हादसे में अभी तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, करीब 150 लोगों से ज्यादार के घायल होने की आशंका है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें : बीते सालों देश में हुए ये बड़े रेल हादसे
ट्रेन हादसा : ज्यादा मौतें s 1 और s 3 कोच में हुईं
हादसे में स्लीपर के 6 और एसी के 3 कोच सबसे ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। खबरों के मुताबिक सबसे ज्यादा मौतें s 1 और s 3 कोच में हुईं हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा दुर्घटना स्थल के रवाना हो चुके हैं। रेलवे ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं। इसके साथ ही रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इस हादसे में GS,GS,A1,B1, B2, B3, BE,S1,S2,S3, S4, S5,S6 कोच को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।